जयपुर,, परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया की समस्त थानाधिकारी जयपुर उत्तर को स्थाई वारन्टी, 299 सीआरपीसी, पीओज,173(8) सीआरपीसी में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम श्रीमती सुमन चौधरी के निर्देशन मे तथा चन्द्र सिंह रावत सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर के सुपरविजन मे एंव नन्दलाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना आमेर जयपुर उत्तर के नेतृत्व में व सीएसटी की संयुक्त टीम गठीत की गई सीएसटी टीम व थाना टीम द्वारा लगातार मेहनत कर वांछित अपराधीयो पर निगरानी जारी रखी गई एंव दिनांक 21.12.2022 को स्थाई वारन्टी व 2500/- रूपये की शातीर ईनामी अपराधी संजय कुमार पुत्र दयाकिशन निवासी गाँव न्यू काठमण्डी रेल्वे लाईन के नजदीक भिवानी हरीयाणा जो 06 साल से फरार चल रहा था जिसको सीएसटी टीम के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा मुल्जिम पुलिस थाना विश्वकर्मा व पुलिस थाना हरमाङा जयपुर पश्चिम के मुकदमो में भी वांछित चल रहा था