जयपुर,,ऑनलाइन गेमलिंग ऐप से जयपुर में सट्टा कारोबार चल रहा है होटल रूम में IPL सट्टा लगाते छह सटोरियों को जालूपुरा थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का सट्टा हिसाब-किताब और भारी मात्रा में सट्टा एसेसरीज बरामद की है फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है DCP (नॉर्थ) राशि डोगर डूडी ने बताया कि सोमवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि सिंधीकैम्प क सामने स्टेशन रोड पर स्थित होटल V-INN में IPL मैच पर सट्टे की खाईवाली की जा रही है। पुलिस टीम ने सूचना पर होटल में दबिश दी। होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित रूम में कुछ लोग IPL मैच पर ऑनलाइन सट्टा कारोबार करते मिले पुलिस ने घेराबंदी कर सट्टा लगाते मिले आरोपी रवि कुमार सिंधी (28) व तरूण कुमार सिंधी निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोतवाली सवाई माधोपुर और सुमित रावानी (23), हेमंत रावानी (23), रवि गिरी (33) व देवेन्द्र चांदवानी (36) निवासी पुराना बापू नगर प्रताप नगर भीलवाड़ा को अरेस्ट किया। पुलिस ने होटल रूम से लाखों रुपए का सट्टा हिसाब-किताब, 2 लेपटॉप, 3 टेबलेट, 40 मोबाइल, 3 डॉगल, 37 मोबाइल चार्जर, साढ़े छह हजार कैश रुपए बरामद किए है