जयपुर,,जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने पति के साथ प्रेमी की हत्या करने के मामले में दो बदमाशों को और गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में लिया गया वाहन जब्त कर लिया हैं डीसीपी (पूर्व) करण शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जगमोहन लाल मीणा अजीजपुर टोडा भीम करौली और टैक्सी चालक सचिन कुमार मीणा धाधरेन बयाना भरतपुर का रहने वाला हैं पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त को मृतक बडौली सवाईमाधोपुर निवासी रामप्रताप उर्फ लाली और उसकी प्रेमिका छोटी देवी और प्रेमिका के पति भीम सिंह मीणा और अन्य चार पांच व्यक्तियों ने जगतपुरा से टैक्सी गाड़ी में अपहरण कर लिया था अपहरण करने के बाद बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी थी पुलिस इस मामले में प्रेमिका के पति भीम सिंह मीणा और प्रेमिका छोटी देवी को गिरफ्तार कर लिया था इस तरह करते थे वारदात आरोपी प्रेमिका छोटी देवी अपने प्रेमी मृतक रामप्रताप उर्फ लाली के साथ गांव से भागकर जगतपुरा जयपुर में रहने लग गई और अपने दोनों के रहने की सूचना अपने पति और भाई को दे दी प्रेमिका के पति भीम सिंह मीणा एवं भाई जगमोहन मीणा और अन्य द्वारा मृतक का जगतपुरा इलाका जवाहर सर्किल से 21 अगस्त को जबरन अपहरण कर ले गए थे मृतक की हत्या कर उसे सुनसान जगह टोडाभीम घाटी के पास पटक गए थे पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद टीम गठित कर आरोपी पति भीम सिंह और उसकी पत्नी छोटी देवी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि आरोपी जगमोहन और सचिन मीणा फरार चल रहे थे पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही हैं