जयपुर,, समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने के साथ आमजन की मददत करते हुए कई बार सम्मानित हो चुके राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं बार पदाधिकारी हितेष बागड़ी अपनी टीम के साथ सर्दियों के मौसम को देखते हुए झालाना एवं आर टी ओ ऑफिस के पीछे स्थित बस्ती व आसपास की बस्तियों में हितेष बागड़ी अध्यक्ष युवा समाज सेवा दल व टीम सदस्य मुकेश,शिल्पा, वैदेही,राजकुमार के साथ बच्चों को तिल के लडडू, बिस्कुट, खिलौने,कपड़े इत्यादि वितरण किये। बुजुर्गों को भी कपड़े वितरण किये। हर साल वस्त्र वितरण व इन के काम आने वाले सामान भेट किये जाते रहे है। निरक्षर, गरीब व निर्धन लोगो को समाज की मुख्य धारा में लाना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है,अपने लिए तो सब जीते है जो दूसरों के लिए जिए वही जिंदा दिली है।