जयपुर,, दिवाली के त्योहार को लेकर हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर शहर में लाइट व्यवस्था देखने निकली महापौर ने अधिकारियों के साथ ई-रिक्शा में बैठकर शहर की रोशनी व रोड लाइटों का निरीक्षण किया इस दौरान एमआई रोड पर रोड लाइट बंद मिलने पर एलआई को एपीओ करने के निर्देश दिए वहीं अधिशासी अभियंता एवं साहयक अभियंता को फटकार लगाई महापौर ने एमआई रोड से निरीक्षण शुरू किया, इसके बाद राम निवास गार्डन, जोहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार ,बड़ी व छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, आदर्श नगर, गोविंद मार्ग, राजापार्क, चौड़ा रास्ता, बापू बाजार, इंदिरा बाजार, किशनपोल बाजार आदि का दौरा किया इस दौरान महापौर ने मुख्य सड़कों पर नगर निगम हेरिटेज की ओर से की जा रही रोशनी एवं लाइट व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया निरीक्षण के दौरान महापौर ने एमआई रोड पर रोड लाइट बंद मिलने पर एलाई को तत्काल एपीओ करने के निर्देश दिए, वहीं अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को जमकर फटकार लगाई