जयपुर,, हैरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बने दो साल हो गए, पर संचालन समितियां नहीं बनाने से पार्षदों के आक्रोश सामने आना लगा है समितियां नहीं बनाने से नाराज कांग्रेसी व निर्दलीय पार्षद आज फिर निगम मुख्यालय में धरने पर बैठ गए। पार्षदो ने चेताया है कि जब तक समितियां गठन को लेकर कोई सकारात्मक बात नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा महापौर महापौर मुनेश गुर्जर धरने पर बैठे पार्षदों को मनाने आई महापौर ने समिति गठन सरकार के स्तर पर होने की बात कही, इस पर पार्षदो ने दो टूक जवाब दिया कि हमने आपका साथ दिया, अब समितियों के लिए आप बात करें हालांकि महापौर ने कहा कि उन्होंने समितियों के गठन को लेकर मुख्यमंत्री से बात की है, समितियां जल्द बननी चाहिए दो साल में 6 बार उठी मांग हैरिटेज नगर निगम में समितियों के गठन की मांग को लेकर कांग्रेस के साथ निर्दलीय पार्षद 6 बार लामबंद हो चुके है पार्षद कई बार धरना—प्रदर्शन भी कर चुके है हर बार कांग्रेस के विधायक आपस में चर्चा कर जल्द कमेटियां घोषित करने की कहकर मामले को शांत कराते आए हैं कमरे तैयार, चेयरमैनों का इंतजार हैरिटेज नगर निगम प्रशासन ने संचालन समिति गठन और चेयरमैन बनने को लेकर करीब डेढ साल पहले ही कमरे तैयार कर दिए ये कमरे तब से खाली पड़े है, जिनपर निगम प्रशासन ने ताले लगा रखे है बंद कमरों को डेढ़ साल बाद भी चेयरमैनों का इंतजार है