लुटेरी दुल्हन, फर्जी मौसी, फर्जी चाचा व दलाल को किया गिरफ्तार

 

(सरिता सोनी)
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख पुलिस थाना सुमाष चौक जयपुर उत्तर पर लुटेरी दुल्हन अपने सहयोगीयों को बुलाकर रात्री के समय अंधेरे का फायदा उठा कर परिवादी के घर से गायब हो गई थी जिसके संबंध में परिवादी टेकचन्द ने प्रकरण दर्ज करवाया दलाल नरेश कुमार सैनी व सुर्यप्रताप सैनी ने शादी करवाने का झांसा देकर परिवादी से 150000 रूपये हडप कर लिये थे तथा उसके बेटे की शादी फर्जी दुल्हन के साथ आर्य समाज में करवा दी। घर से भाग गई। जिसमें लुटेरी दुल्हन स्वाती, उसकी फर्जी मौसी पूजा व फर्जी चाचा ताथा दलाल ने षडयन्त्र रचकर परिवादी के साथ धोखाधडी की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम श्रीमति सुमन चौधरी के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया पु.नि. के दिशानिर्देशों में इमरत सिंह उ.नि.. दुलीचन्द हैड कानि
736. महिला कानि आंचल 12190 की टीम गठित की जाकर लेटेरी दुल्हन स्वाती व उसकी फर्जी मौसी
पूजा श्रीवास्तव, फर्जी चाचा नरेश कुमार सैनी व दलाल सुर्यप्रताप को दिल्ली, गुडगांवा व जयपुर से दस्तयाब कर प्रकरण में बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अनुसंधान जारी है। इस तरह की घटना किसी थाना क्षेत्र में घटित हुई हो तो थाना सुभाष चौक जयपुर उत्तर से सम्पर्क करें 1. श्रीमति पुजा पनि मुकेश श्रीवास्तव उर्फ अब्दुल मजीद, अभय श्रीवास्तव उम्र 30 साल जाति ब्राह्मण निवासी गांव ममाजा पुलिस थाना बरोराज जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल भारतनगर नई दिल्ली हाल किरायेदार खजानसिंह गुर्जर का मकान बरावल नगर नई दिल्ली हाल मधुशर्मा का मकान भगत सिंह की गली बाबरपुर पुलिस थाना वेलकम नईदिल्ली 2. स्वाति पुत्री लेखराज सिंह उम्र 21 साल जाति ठाकुर (बेस) निवासी मकान नंबर 73 गली नंबर 03। भागीरथी विहार करावल नगर उत्तर पूर्वी दिल्ली हाल 38 गली नंबर 60 फेस-3ब्लॉक जिला गुडगांव हरियाणा 3. सुर्यप्रताप पुत्र नारायण लाल जाति सैनी उग्न 32 साल निवासी गांव लुनियावास पुलिस थाना खोहनागोरियान जिला जयपुर.
4, नरेश सैनी पुत्र किशन सैनी जाति सैनी उम्र 31 साल निवासी बालासागर कॉलोनी, पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली राजस्थान