जयपुर,,मोहम्मद इमरान सरपंच प्रत्याशी बोयतावाला पंचायत समिति बेनाड का राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया ने इमरान का माला व मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया व उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया वही मौहम्मद इमरान ने बताया मेरे जन्मदिन पर मेरी पंचायत से लेकर सभी ने जगह जगह केक काटकर और माला पहनाकर मेरा सम्मान किया गया और में सभी का धन्यवाद देना चाहता हु जिन्होंने मुझे दूरभाष और सोसल मीडिया व सभी तरहा के माध्यम से मुझे शुभकामनाएं दी