जयपुर,, श्याम नगर थाना इलाके में चोरी की वारदात सामने आई है पीड़ित नंदलाल शर्मा की ओर से पुलिस थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें बताया कि वह अपने परिवार के साथ झुंझुनू एक धार्मिक अनुष्ठान और जागरण के प्रोग्राम में गए हुए थे पीछे से अज्ञात चोर घर में घुसे और मकान का ताला तोड़कर अलमारियों से से 10 लाख रूपए के सोने, चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपए की नगदी चुरा कर फरार हो गए। घटना का पता उस वक्त चला जब पीड़ित परिवार दो दिन बाद 28 अक्टूबर को घर पर पहुंचा इस दौरान घर के सभी ताले टूटे हुए पाए गए घर में रखी अलमारियों के ताले टूटे हुए पाए गए पीड़ित नंदलाल ने श्याम नगर थाना पुलिस को सूचना दी घटना के बाद जयपुर सिटी एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया इस दौरान एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है बता दें कि इससे पहले श्याम नगर थाने में 3 दिन पहले भी एक चोरी की वारदात हुई थी जहां से नौकर 40 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गया था लगातार तीन दिनों में हुई दो चोरी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी बड़े सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं