जयपुर,, राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है पचास वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई हत्या करने के बाद लाश को कानोता बांध में फेंक दिया गया जिनके खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कराया गया है वे ही लोग परिवार को सांत्वना देते रहे कि एक आध दिन में वापस लौट आएंगे, टेंशन मत लो लेकिन जब कानोता थाने से लाश पहचानने का फोन आया तक जाकर पूरा मामला खुलकर सामने आया मृतक के बेटे ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पिता की हत्या करने का केस दर्ज कराया है मामले की जांच पड़ताल जयसिंह पुरा खोर थाना पुलिस कर रही है खोर निवासी मोनू ने पुलिस को बताया कि उसके पिता भरत कुमार दो तारीख को घर से गए थे वहां पर सूरज नाम के एक युवक के साथ विवाद हो गया विवाद रुपयों को लेकर था। लोगों ने बताया कि सूरज ने पिता भरत कुमार के पेट पर भारी भरकर पत्थर की मारी और फिर सरियों से पीटा उसके बाद वह भाग गया पिता के पास से करीब तीस से चालीस हजार रुपए भी छीन लिए उसके कुछ घंटों के बाद पिता गायब हो गए वे नहीं मिले उसके बाद इलाके में ही रहने वाले माना और परवीन हमारे घर आए और मां को कहा कि एक दो दिन में भरत कुमार लौट आएंगे चिंता करने की कोई बात नहीं है लेकिन ऐसा नहीं हुआ मोनू ने पुलिस को बताया कि चार अप्रेल को कानोता थाने से फोन आया उनको कानोता बांध से एक सड़ी लाश मिली थी पुलिस ने लाश की पहचान करने बुलाया तो लाश पिता की ही निकली। बाद में शव को जयसिंह पुरा खोर पुलिस के हवाले कर दिया गया अब मोनू ने सूरज, माना और परवीन के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है उनकी तलाश की जा रही है