जयपुर,, ब्रह्मपुरी थाना के क्षेत्र में में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी के सामने ही फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया उसकी शादी के अभी डेढ़ महीने ही हुए थे पत्नी अपने बॉयफ्रेंड से बात करती रहती थी और प्रॉपर्टी डीलर के साथ पत्नी की तरह नहीं रहती थी इसी से वह परेशान था मामला ब्रह्मपुरी इलाके का है प्रॉपर्टी डीलर के पिता ने बहू और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ एक अप्रैल को ब्रह्मपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जांच अधिकारी SI रामकिशोर ने बताया- बास बदनपुरा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 26 मार्च की शाम करीब 7 बजे उनके 22 वर्षीय बेटे ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया पता चलने पर परिजनों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया वह प्रॉपर्टी डीलर था हंसती हुई नीचे आई थी बहू पिता का आरोप है कि 26 मार्च की शाम करीब 7 बजे दूसरी मंजिल पर बने कमरे से बहू हंसती हुई नीचे आई कहा- देखो पति फांसी लगा रहा है। बात सुनकर प्रॉपर्टी डीलर की मां ने समझा कि बहू मजाक कर रही है कुछ देर बाद बहू जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि देखो पति मर गया परिवार वाले पहुंचे तो सामने लोहे की सीढ़ी से बेटे ने दुपट्टे का फंदा लगा रखा था घर पर मौजूद मां व भाई ने फंदा खोलकर उसे हॉस्पिटल पहुंचाया डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया उसके पिता का कहना है कि शक है कि बेटे को पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मारा है वह बार-बार यह कहती थी कि मेरा बॉयफ्रेंड काफी खतरनाक है, वह तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेगा शादी से पहले था अफेयर पिता ने बताया कि 22 वर्षीय बेटा प्रॉपर्टी का काम करता था करीब डेढ़ महीने पहले 6 फरवरी को ही बेटी की शादी हुई थी आरोप है कि बेटे ने उनको बताया था कि पत्नी संबंध बनाने से मना करती है मोबाइल पर घंटों किसी लड़के से बात करती है समझाने पर बहू ने उसे बताया कि शादी से पहले उसका बॉयफ्रेंड है परिवार वालों ने बहू को पराए लड़के से बात करने से मना किया पर वह नहीं मानी साथ सोओगे तो जिन्न तुम्हें मार देंगे पिता ने बताया- बहू उसके बटे से कहती थी कि मेरे ऊपर जिन्न का साया है रात को जिन्न मेरे साथ संबंध बनाता है तुम बीच में आओगे तो जान से मार देगा बेटा कहता था- जब भी पत्नी के साथ बाहर जाता हूं तो एक लड़का मेरा पीछा करता है। मैंने पत्नी से इस बारे में बात की तो उसने मुझे बताया- उसका पुराना बॉयफ्रेंड है यह गुंडों के साथ रहता है अगर तुम्हें इससे पीछा छुड़वाना है, तुम इसे 50 हजार रुपए दे दो नहीं तो जान से मार देगा कमरे में घुटनों के बल आता है कोई पिता का आरोप है बहू ने बेटे को बताया था- शादी वाले दिन भी बॉयफ्रेंड तुम्हें जान से मारने आया था उसे मौका नहीं मिला। 50 हजार रुपए पीछा छोड़ने के मांग रहा है पिता ने बताया- कुछ दिन पहले बेटे ने मुझसे पैसे मांगे थे मैंने उसे कहा कि अभी पैसे नहीं हैं कुछ दिनों बाद दे दूंगा। बेटे ने बताया था कि रात को मेरे कमरे में कोई घुटनों के बल देर रात आकर बैठ जाता था पत्नी कहती थी ये जिन्न मेरा आशिक है  जांच अधिकारी SI रामकिशोर का कहना है पिता की शिकायत पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है दोनों पक्षों को बयान के लिए थाने भी बुलाया गया था थाने नहीं आने के कारण बयान नहीं हो पाए हैं मामले की जांच की जा रही है