जयपुर में एक युवक की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। दो महीने पहले वह अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे गिरा था मां का दावा है कि सुसाइड या एक्सीडेंट में बेटे की मौत नहीं हुई है उसके दोस्तों ने अपार्टमेंट से नीचे फेंक उसकी हत्या की है झोटवाड़ा थाने में मृतक की मां ने हत्या कर सबूत मिटाने का मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मर्डर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने बताया कि मृतक इबरार (26) पुत्र आशिक संजय नगर भट्टाबस्ती का रहने वाला था 2 फरवरी को वह झोटवाड़ा इलाके स्थित एक अपार्टमेंट पर फ्रेंड्स के पास आया था रात करीब 10 बजे चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट की बॉलकानी से नीचे गिर गया धमाके की आवाज सुनकर आए आस-पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने अगले दिन पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। मृतक की मां शमिला ने उसके दोस्त रिजवान, उसकी पत्नी मुन्नी और चांदनी के खिलाफ हत्या का संदेह जताते हुए शिकायत की थी मां बोली- सुसाइड या एक्सीडेंट नहीं, मर्डर है मृतक की मां शमिला ने उसके दोस्त रिजवान, उसकी पत्नी मुन्नी और चांदनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है मां शमिला ने बताया कि उसके बेटे की अपार्टमेंट के पिछली साइड बॉलकानी से इन तीनों आरोपी दोस्तों ने फेंक कर हत्या की है आरोपियों से इबरार की मौत के बारे में पूछा था पूछने पर कभी कहते है कि बॉलकानी में कबूतर को दाना खिलाते समय इबरार नीचे गिर गया कभी कहते है कि आपस में झगड़ा होने पर गुस्से में इबरार ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया मेरे बेटा खुद नहीं मरा है, उसको मारा गया है मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है