सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर)
जयपुर,,पुलिस थाना- चित्रकूट संतोष , संगीता , घनश्याम राज सिंह, सुजीत, राकेश, ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट के दौरान ड्यूटी करते हुए कुछ दिन पहले श्रीमती संतोष हेड कॉन्स्टेबल के पास एक फोन आया जिसने अपना नाम श्यामल बनिक बताया जिस ने बताया कि मैं आर्मी में सूबेदार हूं मुझे आपके नंबर जयपुर में ही रहने वाले किसी परिचित से मिले हैं मेरी पोस्टिंग महाराष्ट्र में है मेरी भतीजी कुछ दिन पहले जयपुर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी उसी दौरान उसकी देवाशीष नाम के लड़के से दोस्ती हो गई दोस्ती होने के बाद वह लड़का मेरी भतीजी को वीडियो कॉल करने लगा वह वीडियो कॉल के जरिए उसने मेरी भतीजी के अश्लील वीडियो बनाए जयपुर से जाने के बाद वह उसको फोन करके लगातार वीडियो कॉल करने का दबाव बनाता है वह बनाई हुई वीडियो को फेसबुक पर डालने की धमकी देता है वीडियो के बारे में जानकर कुछ दिन पहले मेरी भतीजी ने सुसाइड करने की कोशिश की उसने दो बार अपनी जान देने की कोशिश की जिसको हमने बहुत मुश्किल से बचाया सुसाइड करने के बारे में पूछने पर मेरी भतीजी ने सारी बात बताई मैं आपसे हाथ जोड़ कर विनती करता हूं कि आप उस लड़के के खिलाफ कार्रवाई करें वह लड़का जयपुर में ही रहता है और जयपुर से ही मेरी भतीजी को ब्लैकमेल करता है और कहता है कि मैं यह वीडियो तेरे घर वालों के पास भी भेज दूंगा जिससे मेरी भतीजी काफी डरी हुई है उन्होंने हमें लड़के का एड्रेस वह मोबाइल नंबर दिए आज दिनांक 24/03/23 को हम चित्रकूट गए वह रॉयल एक्सप्रेस होटल से लड़के को लेकर जरिए फोन पुलिस थाना चित्रकूट की चेतक को कॉल कर मौके पर बुलाकर लड़के को चित्रकूट थाने पर लेकर गए वह इंचार्ज सर को समस्त हालात बताएं फोन चेक करने पर उसके फोन में लड़की की कई फोटो व वीडियो थे जिनको देखकर इंचार्ज सर के आदेश से लड़के को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया देवाशीष सिंह राय पुत्र हरिदास सिंह राय उम्र 18 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल हाल a11 रॉयल एक्सप्रेस होटल पुलिस थाना चित्रकूट जयपुर पश्चिम