जयपुर ,,भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है जिसे कुत्ता मुंह में लेकर घूम रहा था भ्रूण के दोनों हाथ और एक पैर कुत्तों के नोंच खाने के गायब मिले लोगों की सूचना पर वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची भ्रूंण को कब्जे में लेकर कांवटिया अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया जहां पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया  वैशाली नगर थाने के ASI सुनील कुमार सिंह ने बताया- खातीपुरा रोड महाराणा प्रताप नगर निवासी विवेक गोयल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 13 मार्च की रात करीब 8:30 बजे उनको घर के बाहर मेन गेट के सामने मानव भ्रूण पड़ा मिला बच्चों ने कॉलोनी की रोड पर मानव भ्रूण पड़े देखकर उन्हें बताया था भ्रूण मिलने का पता चलने पर कॉलोनी के लोगों में सनसनी फैल गई सूचना मिलने पर वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआवना कर भ्रूण को कब्जे में लिया इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए कावंटिया हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया कुत्तों ने नोंच खाया, रोड पर फेंका ASI सुनील कुमार सिंह ने बताया- प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि भ्रूण करीब 8-9 महीने के नवजात शिशु का था। कचरे में फेंके भ्रूण को कुत्तों ने नोंच खाया इसके बाद कुत्ते मुंह से उठाकर भ्रूण को कॉलोनी की रोड पर फेंक गए पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण को दफना दिया पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है