जयपुर में किडनैप कर एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है पड़ोसी की छत के रास्ते आरोपी परिचित उसको डरा-धमकाकर ले गया। खुद के घर ले जाकर नाबालिग के साथ रेप किया जयसिंहपुरा खोर थाने में पीड़िता की मां रिपोर्ट दर्ज करवाई है मामले की जांच SHO (जयसिंहपुरा खोर) सत्यपाल यादव कर रहे है पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है उनकी 16 साल की बेटी के साथ परिचित अविनाश ने रेप किया है आरोप है कि एक ही कॉलोनी में रहने के कारण आरोपी को नाबालिग बेटी जानती है रात करीब 9 बजे नाबालिग बेटी किसी काम से घर की छत पर गई थी आरोप है कि आरोपी परिचित पड़ोसी ब्लॉक के रास्ते उनकी घर की छत पर आ पहुंचा छत पर पहुंचकर नाबालिग बेटी को डराया-धमकाया डरा-धमकाकर पड़ोसी की छत के रास्ते नीचे उतार कर अपने घर ले गया घर में बंधक बनाकर आरोपी ने नाबालिग बेटी के साथ रेप किया अगले दिन सुबह गेट खुला मिलने पर आरोपी के चुंगल से भागकर नाबालिग बेटी घर पहुंची घर पहुंचकर उसने परिजनों को आपबीती सुनाई गुस्साएं परिजन पीड़िता को लेकर जयसिंहपुरा खोर थाने पहुंचे आरोपी परिचित की करतूत बताते हुए मामला दर्ज करवाया