जयपुर ,,में इंस्टाग्राम फ्रेंड के नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है मिलने के बहाने घर में घुसकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया पीड़िता के बताने पर परिजनों ने आरोपी युवक को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी झोटवाड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई पुलिस ने बुधवार शाम आरोपी युवक को अरेस्ट किया है SHO (झोटवाड़ा) घनश्याम सिंह ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में आरोपी विश्वेन्द्र सिंह उर्फ विष्णु (18) पुत्र कमल सिंह निवासी डीग सदर भरतपुर को अरेस्ट किया है 18 मार्च को आगरा उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी उनकी 17 साल की बेटी खातीपुरा में किराए से रहकर एक ऑफिस में जॉब करती है। करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर नाबालिग बेटी की दोस्ती विष्णु नाम के लड़के से हुई थी इंस्टाग्राम पर लगातार बातचीत के दौरान आरोपी ने दोस्ती कर ली 12 मार्च को मिलने का दबाव बनाकर घर पर आ गया। घर पर अकेला पाकर आरोपी विष्णु ने नाबालिग बेटी के साथ रेप किया नाबालिग बेटी ने आरोपी का विरोध किया तो उसने शादी करने का झांसा दिया अगले दिन पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने आरोपी को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी पुलिस के हवाले करने ले जाते समय हाथ छुड़ाकर आरोपी भाग निकला जिसके बाद झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की पुलिस ने बुधवार को दबिश देकर आरोपी विष्णु को अरेस्ट किया