जयपुर बेटी फाउंडेशन अवार्ड कार्यक्रम जयपुर चॉइस का आयोजन सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में देश व प्रदेश की चुनींदा हस्तियों को जयपुर चॉइस अवार्ड से नवाजा गया बेटी फाउंडेशन के फाउंडर राज शर्मा व राहुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपिका शेखावत रही कार्यक्रम में ब्रांड आइकन न्युक्त किये गए वही जयपुर की समाजसेविका और फैशन आइकॉन रिया दगड़ा को कार्यक्रम का ब्रांड आइकन के रूप में नियुक्त किया गया व आयोजक कर्ता राज शर्मा और राहुल शर्मा ने बताया की रिया दगड़ा एक समाजसेविका है और वो समाज के प्रति अच्छी भूमिका निभा रही है वो फिजिकल चैलेंज और स्पेशल बच्चो के लिए वर्क करती है रिया दगड़ा द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंद लोगो तक हर संभव मदद की गयी, रिया दगड़ा समाजसेविका के साथ साथ फैशन के क्षेत्र में भी अपनी एक ख़ास पहचान बनाई हुई है उन्होंने कुछ वर्षो में कई महत्वपूर्ण टाइटल और पुरुस्कार अपने नाम किये है रिया दगड़ा फैशन जगत और समाजसेवा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है रिया के इन्ही कार्यों को देखते हुए उन्हें जयपुर चॉइस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है