सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर)
आरोपीयो के कब्जे से 10.35 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व कुल 5,30,930/- रूपये नगद स्मैक बिक्री व एक मोटरसाईकिल बरामद
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमति राशि डोगरा डुडी आईपीएस ने बताया कि जयपुर शहर उत्तर में चलाये जा रहे नशे के विरूध विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप प्लस के दौरान अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) बेचते हुये एक पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10.35 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व कुल 5,30,930/- रूपये नगद जो स्मैक बिक्री से प्राप्त राशी व स्मैक परिवहन हेतु काम ली जाने वाली बिना नम्बरी एक मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है (पुलिस टीम)-जयपुर शहर में बढती हुई अवैध मादक पदार्थो पर अंकुश लगाने के लिये जिला विषेष टीम व पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर दोनो की एक विशेष टीम गठित की जाकर श्रीमती सुमन चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर (प्रथम), चन्द सिंह रावत एसीपी वृत आमेर के सुपरविजन में सत्यपाल यादव थानाधिकारी पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर के नेतृत्व में थाना जयसिंहपुरा खोर से सतीशचन्द .,भंवरलाल , मनोज कुमार, हरलाल, श्रीमती प्रिया महिला व जिला विशेष शाखा की टीम गठित की गई विशेष टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए दो आरोपीयो के कब्जे से 10.35 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, कुल 5,30,930/- रूपये नगद स्मैक विक्री व एक मोटरसाईकिल बिना नम्बरी बरामद की गई आरोपी मो. अली के पूर्व मे भी चार प्रकरण पुलिस थाना गलतागेट मे अवैध मादक पदार्थ बेचने व मारपीट के दर्ज है दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर अनुसंधान राजवीर सिंह एसएचओ पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर के द्वारा किया जा रहा है तथा आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ प्राप्त करने के स्रोतो के सम्बध मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है