(सरिता सोनी क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख जयपुर उत्तर ने बताया कि परिवादी सुरेश कुमार थाना सुभाष चौक जयपुर उत्तर पर एक रिपोर्ट गाडी मिकअप नम्बर
RJ11GF9535 झुलेलाल मंदिर के सामने से सुबह 6 एएम पर चोरी होने की दर्ज करवाई थी आदि रिपोर्ट पर गुरुदमा नम्बर 186/2021 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अति. पुलिस उपायुक्रा, जयपुर उत्तर प्रथम श्रीमति सुगन चौधरी के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया पु.नि. के दिशानिर्देशों में महेन्द्र कुमार हैड कानि 1965, नफे सिंह कानि 6038, दिपेन्द्र कानि 8693 की टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार कडी मेहनत करते हुये इलाका क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाकर चोरो की पहचान की गई। जिस पर मुल्जिम लेखराज मीणा को दस्तयाब कर प्रकरण में आद अनुराधान गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिम ने पुछताछ पर अपने सहयोगी रागजीलाल मीणा के साथ पिकअप चोरी करना बताया है जिसके साथ मिलकर जयपुर में अन्य स्थानों से भी गाड़ियां चोरी करना बताया है। गाडी चोरी करके जिस व्यक्ति को गाडी बेचना बताया है उसकी तलाश जारी है प्रकरण में अनुसंशन जारी है प्रकरण में गिरफ्तार मुल्जिम का विवरण लेखराज मीणा पुत्र छोटुराम मीणा जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी घाट झारूंडा थाना जमवारामगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण