पेंडिंग मामलों का जल्द निस्तारण करने संबंधित दिए दिशा निर्देश
मनोहरपुर,,,जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार ने बुधवार को मनोहरपुर थाने का वार्षिक औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान उनके आगमन पर पुलिसकर्मियों ने एसपी पचार का गॉड ऑफ ओनर देकर स्वागत किया उन्होंने माल खाने, हवालात ,रसोईघर,कार्यालय ,थाना परिसर का निरीक्षण किया। वही रिकॉर्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की रिकॉर्ड की जांच के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी को पेंडिंग मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कहा की कुछ समय पश्चात चुनाव होने हैं उनको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाय। जिससे चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाए जा सके आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्या का त्वरित गति से निस्तारण करने का प्रयास करने के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए इस मौके पर डीएसपी उमेश निठारवाल थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।(निस.) फोटो एमएनपी 0806 सी ई, सी एफ मनोहरपुर थाने का निरीक्षण करते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ राजीव पचार व अन्य