(मोहम्मद नईम)
जयपुर,,राजस्थान के विख्यात समाजसेवी रक्तदाता भाजपा वरिष्ठ नेता समीर मलिक द्वारा अपने जीवनकाल का स्वेच्छा से 40वां रक्तदान देकर संकल्प पूरा किया ! मलिक ने बताया आज दुनिया भर में टेक्नोलॉजी ने जिस तरह तेजी से विस्तार किया है इस आविष्कारी तकनीकी में मानव रक्त का कोई दूसरा विकल्प आज भी नही है मानव रक्त सिर्फ समाजिक सहयोग से ही एकत्रित किया जा सकता है आज देश व समाज से हमने बहुत कुछ लिया अगर हम सक्षम है तो देश व समाज का कर्ज भी आगे बढ़कर अवश्य उतरना चाहिए जिससे मानवता का शेष बना रहे हम किसी भी पारिवारिक आयोजन जैसे शादी, अवतरन दिवस अन्य खुशी के आयोजन में रक्तदान शिविर द्वारा मानवीय परिचय दे सकते है