जयपुर,,माणक चौक थाना पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी हुई 3 बाइक और 6 एक्टिवा बरामद की हैं पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि शौक पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता पकड़ा और अब वाहन चोरी में मजा आने लगा  डीसीपी नॉर्थ राशी डोगरा डूडी ने बताया कि जिले में बढ रही चोरियों को देखते हुए सभा थानाधिकारियों को इलाके में गश्त बढाने और चोरों पर शिकंजा कसने पर काम करने का टास्क दिया गया था। जिस की मॉनिटरिंग एडिशल डीसीपी नॉर्थ सुमन चौधरी के सुपरवीजन में चल रही थी माणक चौक थानाधिकारी रणसिंह सोढा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चोरी होने वाली जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। करीब 350 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर के सामने एक तस्वीर साफ हुई जिस में पता चला की कुछ एक जैसे बदमाश इलाके में चोरी की वारदात निरंतर कर रहे हैं इस पर पुलिस टीम ने उनका हुलिया और फोटो को अपने मुखबिर को सर्कुलेट किया जिस पर पुलिस को बदमाशों की जानकारी मिली जिस पर माणक चौक थाना पुलिस ने मुसद्दी पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 19 साल जाति मुसलमान मकान न. 3708 फुटा खुर्रा रामगंज बाजार जयपुर, अब्दुल रहमान पुत्र मौहम्मद साहिद उम्र 19 वर्ष जाति मुसलमान निवासी किरायेदार मकान नं. 3819, फूटे-खुर्रे के नीचे मालियो का चौक रामगंज बाजार पुलिस थाना रामगंज अकील उर्फ आकील उर्फ नहायाहुआ पुत्र मौहम्मद साहिद उम्र 20 वर्ष निवासी किरायेदार दिलशाद भाई का मकान, के.के. कॉम्पलैक्स के पीछे, मौहल्ला पेकान शिकारियो की मोरी रामगंज पुलिस थाना रामगंज जयपुर व एक बाल अपचारी को दस्तयाब कर उनसे पूछताछ की गई तो बदमाशों ने अपना अपराध स्वीकार कर चोरी के वाहनों की जानकारी पुलिस के सामने साझा की जिस पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 3 बाइक और 6 एक्टिवा बरामद की हैं  शौक ने बना दिया वाहन चोर पुलिस गिरफ्त में आए युवकों से हुई पूछताछ में सामने आया कि ये लोग वाहन चोर केवल अपने शौक को पूरा करने के लिए किया करते थे वाहन चोरी से मिले पैसे से खाने पीने और घूमने के शौक पूरा करते धीरे-धीरे शौक और अधिक बढे और बाइक और मोबाइल के शौक पूरा करने लगे जिसके बाद इन बदमाशों ने वाहन चोरी का रास्ता ही ले लिया जिसके बाद हर चोरी में इन लोगों का ही हाथ होता पुलिस को भी वाहन चोरी वाली जगहों से मिले सीसीटीवी में ये तीनों बदमाश दिखाई दिए जिससे पुलिस ने इन पर कार्रवाई की