शाहपुरा के पास ग्राम राजपुरा स्थित शिव मंदिर से शुक्रवार को सामोद वीर हनुमान जी के लिए पदयात्रा रवाना हुई मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि साधु राम यादव,रणवीर सेवा समिति अध्यक्ष विजय चौहान,सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने ध्वज पदयात्रियों को तिलक लगाकर शिव मंदिर से रवाना किया
पदयात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए सामोद वीर हनुमान की पहाड़ी पहुंचेगी ।जहां श्रद्धालु महाआरती में शामिल होंगे । श्रद्धालु हाथों में ध्वज लेकर भजन गाते हुए चल रहे थे ।हनुमान जी के जयकारों से गांव का समूचा वातावरण भक्ति में हो गया भक्तिमय हो गया। इस मौके पर वार्ड पंच सीएम अटल,सुरेश बंगाली,रितिक,संतोष सहित कई लोग मौजूद थे।