जयपुर,, के कानोता थाना इलाके में एक साल पहले बोरिंग मशीन चलाने की बात को लेकर हुए झगड़े में लाठी डंडे से बुजुर्ग की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया हैं आरोपी हत्या करने के बाद से फरार चल रहे थे पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विजय उर्फ बिजू और रामगोपाल उर्फ गोपाल लाल लसाडिया ब्राहमणान कानोता का रहने वाला हैं पुलिस ने बताया कि इस संबंध में लसाडिया ब्राहम्णान निवासी कमलेश शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है जिसमें बताया कि उसकी कृषि भूमि के बिजली कनेक्शन के ट्रांसफर को लेकर दो साल से सह खातेदारों के साथ बातचीत चल रही थी 12 नवंबर को सुबह पांच बजे फेस की सप्लाई आने पर कन्हैयालाल, मुकेश, नाथू रामेश्वर आदि बिजली चलाने आए तो पिताजी ने मना कर दिया इन लोगों ने आवाज लगाकर और लोगों को बुला लिया। पिताजी वहां से भागकर मकान के अंदर आ गए हाथों में लकड़ी, डंडे लोहे के सरिए लेकर पिताजी पर हमला बोल दिया परिवार के लोग आए और मारपीट शुरु कर दी हादसे में कमलेश के पिता प्रभुदयालन शर्मा गभीर रुप से घायल हो गए थे 17 नवंबर को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी लुट रही बेटियों की आबरू, आंकड़ों में उलझे ‘रखवाले’ स्थान बदल बदलकर रह रहे थे आरोपी पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद से ही अपने घर को छोड़कर फरार हो गए थे वह जगह जगह अपना ठिकाना बदलकर रह रहे थे पुलिस ने एक टीम गठित कर जगह जगह दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली 23 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामगोपाल उर्फ गोपाल लाल तथा विजय उर्फ बिजू को कपूरावाला से गिरफ्तार कर लिया