चाकसू ,,राजस्थान के जयपुर ज़िला चाकसू में नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने अपने भाई विमलेश बैरवा की शादी बिना दहेज कर मिसाल पेश की है। वधु पक्ष से सिर्फ एक रुपए नारियल लेकर पूरी शादी कर समाज में संदेश दिया है। दौसा शहर के मलारना निवासी स्व: रामगोपाल जी की बेटी माया से 4 नवम्बर को चाकसू निवासी मोतीलाल जी के बेटे विमलेश की शादी हुई। वधु पक्ष ने फेरे की रस्मों के बीच लेनदेन, नकदी सहित सभी रीति-रिवाज पूरे करने की जिद की। जिस पर वर की माता जानकी देवी और पिता मोतीलाल ने शादी में हर चीज लेने के लिए साफ मना कर दिया इस मोके पर नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने कहा की उन्हें ये प्रेरणा डॉ बाबा साहेब अंबेडकर और अपने गुरु क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी जी से मिली कमलेश बैरवा ने अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि वे दहेज जैसी सामाजिक बुराई को मिटाने का काम करें। दहेज लेना या देना एक सामाजिक बुराई है जो युवा पीढ़ी को खोखला बना रही हे और इसे समाज से खत्म करने के लिए ऐसी शादियां जरूरी हैं आसपास के इलाके में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है चाकसू क़स्बे के निवासी जगदीश जी मास्टर, हाजी जुमरदीन, राजेश खटाना , पार्षद दयाराम कुंण्डारा, मुकेश लकवाल, हरीश बैरवा और चाकसू व दौसा के सैकड़ो लोगो ने नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा के द्वारा की गई इस पहल की सराहना की और बधाई दी जिन्होंने रूढ़िवादी सोच को कुचलने का काम किया है