मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा ,,-दीपावली पर्व पर स्वदेशी सामान की खरीदारी की अपील करते हुए कस्बे के लोगों ने शनिवार को चाइनीज सामानों की होली जलाकर विरोध जताया कस्बे की प्रमुख सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के तत्वाधान में कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के नेतृत्व में लोगों ने चाइनीज सामानों की होली जलाते हुए आमजन से दीपावली पर्व पर चाइनीज सामान नही खरीदने की अपील की मंच के कार्यकर्ताओं ने विदेशी भगाओ, स्वदेशी अपनाओ का लोगो से आह्वान किया साथ ही सरकार से चाइनीज सामानों की बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग की इस दौरान मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, पार्षद अनिल कुमार नरवल, मंच के नगर अध्यक्ष मनीष सैनी, नगर सचिव पवन कुमार शर्मा व सुनील सैन ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से ही देश में तरक्की आएगी इसलिए सभी देशवासियों को स्वदेशी अपनाने व विदेशी भगाने का संकल्प दिलाया दिनेश कुमार रोलानिया,महेंद्र कुमार गुर्जर, अशोक धानका, हीरालाल योगी व किशोर सिसोदिया ने कहा कि लोगों ने चीनी सामान नहीं खरीदने और कुछ दुकानदारों ने चीनी सामान नहीं बेचने का भी संकल्प लिया कार्यकर्ताओं ने चायनीज उत्पादों पर रोक लगाने व दीपावली पर बाजारों में चाइनीज सामान नहीं खरीदने की अपील की इस दौरान सीताराम मेहरा, जगदीश धोबी, श्याम बाबू सिसोदिया, हीरालाल धानका, विनोद नायक, सुभाष गुर्जर, राजेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, पवन कुमार नैनावत सहित कई लोग मौजूद थे