(मोहम्मद नईम)
जयपुर,, ग्राम पंचायत भैंसावा में नव क्रमोन्नत राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम चिकित्सा प्रभारी डॉ.मीनाक्षी यादव ने अपना पदभार ग्रहण किया इसके साथ ही नर्सिंग ऑफिसर के पद पर श्रीमती पिंकी ओला तथा लैब टेक्नीशियन पद पर श्रीमान सागरमल कडवाल ने अपना पदभार ग्रहण किया समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में सरपंच श्रीमती लाडा देवी पुनियाॅ ने माला पहना कर व आमीन खान निजाम भाई वाडंपंच शमशाद बानो बंशीधर पुनिया शौल ओढ़ाकर स्वागत किया