मनोहरपुर,,ग्राम पंचायत टोडी में  शुक्रवार को  टोडी सरपंच ओमप्रकाश जाट की अध्यक्षता में कृषक फार्म स्कूल प्रशिक्षण का आयोजन हुआ इसमें कृषि विभाग के आत्मा के कृषि उपनिदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक रामकुवार जाट ने प्रशिक्षण में उपस्थित कृषकों गेहूं फसल के बुवाई, बिजोपचार , तथा कीट – रोग प्रबंधन की सविस्तार जानकारी दी ।साथ में कृषकों को गेहूं फसल में खरपतवार नियंत्रण, उर्वरक प्रबंधन की जानकारी दी ।  प्रशिक्षण में उपस्थित सहायक कृषि अधिकारी सुभाष चौधरी ने कृषकों को गेहूं फसल में सिंचाई प्रबंधन जानकारी और कृषि विभाग की योजनाओं – मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राजीव गांधी कृषक साथी योजना, एवं जल संरक्षण के लिए फार्म पोण्ड पर अनुदान, कृषि यंत्रों पर अनुदान एवं जैविक खेती , नवाचार पर सविस्तार जानकारी दी प्रशिक्षण में कृषि विभाग के कार्मिक शैतान सिंह, अशोक कुमार, मुकेश निठारवाल उपस्थित रहे