जयपुर,,सांगानेर थाना पुलिस ने गोदाम से बिजली के तार चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से करीब तीन लाख रुपए के कीमत के तारों का बंडल भी बरामद किए है पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही है डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिवराज चौधरी (27) निवासी गांव झरणा जिला जयपुर का रहने वाला है डीसीपी ने बताया कि इस संबंध में 13 अप्रेल को परिवादी सुनील सोकिया निवासी शिव कॉलोनी सांगानेर ने थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमें बताया कि उसके मकान में बिजली के तारों का गोदाम है 13 अप्रेल को गया तो गोदाम से तारों के बंडल सहित अन्य सामान चोरी होना पाया पुलिस ने मामला दर्ज करने बाद सांगानेर एसीपी रामसिंह, थानाप्रभारी महेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमारी, हैड कांस्टेबल सूरजमल, कांस्टेबल केदारमल, मुकेश और राजाराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया पुलिस टीम ने जानकारी जुटाने के बाद मुखिबर से मिली जानकारी के बाद आरोपी शिवराज चौधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराए 125 तारों के बंडल बरामद कर लिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सांगानेर इलाके में मजदूरी करता है 6 माह पहले बिजली के तारों के गोदाम से चोरी की योजना बनाकर रैकी। इसके बाद 12 अप्रेल की रात को तारों के मंडल चुरा लिए और जगंल में छिपा दिया पुलिस ने तारों के बैचने से पहले आरोपी को दबोच लिया