जयपुर जिले के शास्त्रीनगर पुलिस थाने के पास स्तिथ मुस्लिम कब्रस्तान वाले हजरत गुलाम कादर शाह उर्फ बुन्दू बाबा नक्शबंदी अबुल उलाई क़ादरी चिश्ती का एक दिवसीय 8 वां उर्स 19 जुलाई जुमेरात भरेगा हजरत मद्रासी बाबा र आ के मुतवली सज्जादा नशीन खलीफा मोहम्मद सलीम नक्शबंदी अबुल उलाई ने बताया कि 19 जुलाई की प्रातःकाल कुरान ख़्वानी होगी इसी के साथ हिन्दू मुस्लिम जायरीनों का आना प्रारम्भ होगा शाम 5 बजे हिन्दू मुस्लिम जायरीनों की उपस्तिथि में बाबा के चादर पेश की जाएगी इसके बाद फ़ातेहा लगाई जाएगी इसके बाद में लंगर (पंगत प्रसादी) वितरण होगा रात्रि 10 बजे बाद में राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा महफ़िल ए शमां का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद ज़फ़र साहब करेंगे बाबा के ख़िदमतगार व ख़लीफ़ा मोइनुद्दीन नक्शबंदी अबुल उलाई ने दरगाह प्रांगण को दूल्हे की भांति सजा रखा हैं और उर्स की पूरी तैयारी कर रखी हैं