जयपुर,, गुलाबी नगरी मे धन तेरस पर खरीद दारी करने जमकर उमड़ी लोगों की भीड़ जयपुर शहर की खूबसूरती कही जाने वाली गुलाबी नगरी मे पुरा बाजार सजा दिया गया है. व 22 अक्टूबर को दिवाली शुभ अवसर से दो दिन पहले धन तेरस के दिन लोगों ने दुकानदारों से कपड़े,बर्तन,व कई नए घरेलू सामान खरीदे.व भगवान की पूजा के लिए पूजा सामग्रियां भी खरीदी गई. तथा घर व मंदिरो के लिए सजावटों का साजो सामान खरीदा गया. जानकारी के अनुसार जयपुर मे धन तेरस पर व्यापरियों का करोड़ों रुपयों का व्यापार हुआ है.चाँदपोल से लेकर खजाने वालों का रास्ता, छोटी चौपड़, जोहरी बाजार व बड़ी चौपड़ पर काफी मात्रा मे लोगों का हुजूम देखने को मिला व जोहरी बाजार मे स्थित ज्वेलरी शोरूमो व दुकानों से सोने.चाँदी से बनी मूर्तियाँ व आभूषणों की लोगों ने खरीद. दारीयाँ की व 24 अक्टूबर को. दिवाली मनाई जाएगी दिवाली की सभी तैयारियां पुरी हो चुकी है