जयपुर. गलता तीर्थ के जनाना कुंड में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई मंगलवार सुबह जब शव कुंड में तैरता हुआ मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने शव के बारे में पुलिस को सूचित किया घटना की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस ने मौके पर पहुंच कर शव को कुंड से बाहर निकाला शव को स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया थानाधिकारी गलता गेट मुकेश खरडिया ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कुंड में स्नान किया। ऐसा लगता है कि इस दौरान व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह कुंड में जा गिरा भीड़ के चलते लोगों ने ध्यान नहीं दिया और डूबने से मौत हो गई अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस ने बताया जहां शव मिला है वहां पानी काफी गहरा था शव जब पानी में ऊपर आया तब इस बारे में पता चल पाया जनाना कुंड महिलाओं के लिए बनाया गया है मौके से शर्ट मिली है जिसके जेब में एक चाबी थी कोई दस्तावेज नहीं मिला पाया शव की शिनाख्त करने की कोशिश जारी है