जयपुर खोह नागोरियान इलाके में जहर देकर एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है परिचित के साथ गांव जाते समय कार में उसे सेलफॉस दिया गया था SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई खोह नागोरियान थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई की शिकायत पर शनिवार शाम हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सेलफॉस के सेवन से मौत होना सामने आया है SHO (खोह नागोरियान) मनोहर लाल ने बताया कि मृतका सुनिता (23) पुत्री रामखिलाड़ी मीना मूलत: महवा दौसा की रहने वाली थी पिछले काफी समय से वह इंदिरा गांधी नगर खोह नागोरियान में रह रही थी। परिचित मोहर सिंह मीना निवासी सहराकर करौली भी यहां ही रहता था परिचित होने के कारण दोनों में अच्छे संपर्क थे 14 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे परिचित मोहर सिंह और सुनिता कार से गांव जाने के लिए निकले थे आरोप है कि परिचित मोहर सिंह मीना ने रास्ते में सुनिता को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया चलती कार में जहर खिलाने से सुनिता की तबीयत खराब हो गई मोहर सिंह ने तबीयत खराब होने पर सुनिता को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मेडिकल सूचना पर पहुंची खोह नागोरियान थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव को पोस्टमार्टम करवाया परिचित पर लगाया हत्या का आरोप SHO (खोह नागोरियान) मनोहर लाल ने बताया कि मृतका के भाई रवि मीना ने परिचित मोहर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है आरोप है कि परिचित मोहर सिंह ने चलती कार में बहन को जहर दे दिया तबीयत खराब होने से सुनिता की मौत हो गई। वहीं, परिचित मोहर सिंह ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह सुनिता के साथ गांव जा रहा था रास्ते में चलती कार में सुनिता ने सेलफॉस खा लिया तबीयत बिगड़ने पर मैंने खुद उसे SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है