जयपुर,, की खोहनागोरियान थाना पुलिस ने आज दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश ऑटो लेकर शहर में लूट की वारदात किया करते थे बदमाशों के पास से पुलिस को लूट की राशि 95 हजार रुपए और एक ऑटो मिला हैं इसी ऑटो से ये बदमाश शहर में लूट और स्नैचिंग की वारदात करने के बाद फरार हो जाते थे एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनिश शर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई वाहन चोरी,चैन स्नेचिंग व लूट की बढती हुई वारदातों को देखते हुए समस्त थानाधिकारियों को वारदातों की रोकथाम, अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिये टीमें गठित करने के निर्देश दिए हुए हैं। 2 अप्रैल को थाना खोह नागोरियान जिला में रिंग रोड के पास रोपाडा मे सुनसान जगह पर ऑटो रिक्शा चालक द्वारा एक महिला को जान से मारने की धमकी दी वहीं महिला का मोबाईल फोन व अन्य सामान आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड लूट की। बदमाश महिला को सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई जिस पर खोहनागोरियान थाना पुलिस ने अवधेश पुत्र बंगाली पासवान उम्र 37 साल जाति हरिजन सहित एक युवक को गिरफ्तार किया  पूछताछ में बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट का मोबाईल फोन व लूट के एटीएम कार्ड से निकाली गए 95 हजार रुपए बरामद किए बदमाशों ने बताया कि नशे और शौक के लिए वह यह वारदात करते हैं पूर्व में भी कई लोगों के साथ यह वारदात कर चुके हैं