विधायक बेनीवाल के प्रयास लाए रंग

 

मनोहरपुर,,विधायक आलोक बेनीवाल कि अनुशंसा पर  खोरा लाडखानी से मनोहरपुर होते हुए बिशनगढ़ तक करीब 14. 3 किलोमीटर की दूरी पर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है पीसीसी सदस्य सविता बेनीवाल ने बताया कि सड़क  सुदृढ़ीकरण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 8 करोड रुपए की राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव का आभार जताया है ।गौरतलब है कि खोरा से मनोहरपुर  व मनोहरपुर के बिशनगढ़ तिराहे से लेकर बिशनगढ़ तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी इन सड़कों पर मरम्मत कार्य खड्डों को   कुछ कम किया  था किंतु इसके बावजूद राहगीरों की राह आसान नहीं थी राजस्थान पत्रिका ने कई बार खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया था। वही ग्रामीणों भी लगातार उच्चाधिकारियों व विधायक बेनीवाल को पत्र लिखकर समस्या समाधान की मांग कर रहे थे वित्तीय स्वीकृति जारी होने से ग्रामीणों में खुशी है