राजधानी ,जयपुर मे 1 नवम्बर से तेल कंपनियों के द्वारा कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर पर 115 रूपये 50 पैसे कम कर दिये है.जबकि घरेलु गैस सिलेण्डर 1056 रूपये 50 पैसे 14.2 किलोग्राम का बाजार मे मिल रहाहै.कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर पर चार महीने मे  चौथी बार 275 रूपये कम हुऐ है. ऐल.पि.जी के  डिस्ट्रीब्यूटर्स कार्तिकिये गोड़ के अनुसार 19 किलोग्राम का  कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर पहले 1878 रूपये का  बाजार मे उपलब्ध था.पर अब  तेल कंपनियों ने 115 रूपये 50 पैसे घटा कर सिलेण्डर की नई  कीमत 1762 रूपये 50 पैसे बाजार मे रखी है.जानकारी के अनुसार कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर पर पिछले चार महीनो मे 275 रूपये की गिरावट आई है. जल्द ही घरेलु गैस सिलेण्डर की रेट मे भी कुछ  बदलाव आने की उम्मीद है