पवन छाबड़ा (संवाददाता)

अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय अलवर में सहआचार्य संस्कृत के पद पर कार्यरत डॉ. राकेश कुमार द्वारा सम्पादित शोध पुस्तक संस्कृत वांङ्मय में निहित विविध विमर्श एक अवलोकन का विमोचन किया। डॉ. राकेश कुमार द्वारा सम्पादित इस शोध पुस्तक में विविध विषयों पर आधारित 22 शोध पत्रों का संकलन किया है। मंत्री जूली ने कहा कि यह पुस्तक शोधार्थियों एवं विविध विषयों के जिज्ञासु विद्वज्जनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर एसडीएम प्यारेलाल सोठवाल, डॉ. हुकमसिंह प्राचार्य राजर्षि महाविद्यालय अलवर, निहाल सिंह गोठवाल, भरत सिंह अहरोदिया, डॉ. बी.आर. शास्त्री, डॉ. जगतपाल सिंह, डॉ. महेश गोठवाल, कुलदीप सिंह अहरोदिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।