जयपुर,, हवामहल विधानसभा के  हैरिटेज गंगापोल गेट के क्षेत्र वार्ड 26 मे हनुमानजी का मंदिर के यह से गुजर रही हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा के उपलक्ष में वार्ड 26 पार्षद सलमान मंसूरी पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी व मुस्लिम समाज के द्वारा फूल बरसा कर व पानी की बोतल देकर स्वागत किया गया स्थानीय पार्षद सलमान मंसूरी पिता पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी व मुस्लिम समाज के लोगों ने हनुमान  जन्मोत्सव की शोभा यात्रा की शुभकामनाएं भी दी व हिंदू मुस्लिम एकता की संदेश भी दिया वार्ड 26 पार्षद सलमान मंसूरी व केबिनेट मंत्री डा महेश जोशी व वार्ड 26 की जनता की तरफ से हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम मे गलता गेट थाना S.H.O भगवान सहाय मीणा व उनकी  टीम ,असलम टीबे वाले इनायत भाई मुजीब भाई शहजाद अली थानेदार जी वार्ड 26 एसआई धनपत, रवि गोयल जमादार ,प्रलाहद जी जमादार, रईस भिस्ती जी जमादार, गोपाल गुर्जर, अशोक सैनी  ,मदन  जी , हीरालाल  ,शंकर जी,कमल मीणा,आदि नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे