हरसहाय चौधरी (संवाददाता जमवारामगढ़)

 

खाद बीज दुकानदारों में हड़कंप कई दुकानदार सूचना मिलते ही दुकान बंद कर भागे

गठवाडी,, जमवारामगढ़ राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे खाद बीज निरीक्षण पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 22 6 2023 को ग्राम गठवाड़ी मैं कृषि अधिकारी शाहपुरा राम प्रकाश खंडेलवाल एवं सहायक कृषि अधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा कृषि पर्यवेक्षक सीताराम शर्मा ने बीज विक्रेताओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे खाद बीज विक्रेता दुकानदारों को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग गए कृष्णा खाद बीज भंडार प्रोपराइटर कान सिंह चौधरी की की दुकान खुली मिली जिसका निरीक्षण टीम ने निरीक्षण किया बाजरा बीज का सैंपल लिया खरीफ की फसल में बाजरे के नकली बीज की हमेशा शिकायतें रहती है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है बीज की भारी-भरकम कीमत लेने के बाद भी किसानों को फसल का लाभ नहीं मिल पाता है ग्रामीणों ने बताया कि समय समय पर खाद बीज विक्रेताओं के निरीक्षण होता रहना चाहिए और जो भी नकली खाद बीज वितरण करते हैं उन दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए