राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बिखरी रोडियों को जेसीबी की सहायता से हटाया ग्रामीणों ने घायल चालक को निजी अस्पताल में करवाया भर्ती

 

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

 

मनोहरपुर,,पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को काली रोडियों से भरा एक ट्रेलर खोजवाला मोड़ से आगे स्थित एक निजी पेट्रोल पंप के पास संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर पर पलट गया हादसें में ट्रेलर में सवार चालक घायल हो गया ग्रामीणों ने घायल चालक को ट्रेलर से निकालकर उपचार के लिए निम्स अस्पताल भर्ती कराया सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रेलर को साइड में करवाकर राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू करवाया हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ने बताया की एक ट्रेलर बांगड़ अजमेर से काली रोड़ी भरकर अलवर जा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 से जयपुर दिल्ली मार्ग पर खोजावाला मोड़ से आगे स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर असंतुलित होकर डिवाइडर पर पलट गया इससे ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया व आगे लगे कांच टूट गए इससे इसमें भरी हुई काली रोड़ी सडक़ पर फैल गई इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा हादसें में ट्रेलर चालक भरतपुर निवासी शोयब मेव घायल हो गया जिसको ग्रामीणों ने निजी वाहन से उपचार के लिए निम्स अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका निरीक्षण करके चार क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रेलर को राजमार्ग से हटाकर साइड में खड़ा करवाया है इधर सड़क पर फैली काली रोड़ी को जेसीबी की सहायता से हटाया गया