मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)

 

 

 

 

शाहपुरा -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के परिणाम के बाद मल्लिका अर्जुन खरगे एआईसीसी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कांग्रेस के एससी एसटी महा संगठन के तत्वाधान में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने कार्यकर्ताओं के साथ हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि खरगे के अध्यक्ष बनने पर अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने कांग्रेस पार्टी का उज्जवल भविष्य बताया उन्होंने बताया कि एससी एसटी व अल्पसंख्यक समाज का वोट बैंक परंपरागत कांग्रेस का वोट बैंक है और कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया मंडोवरा ने बताया कि खरगे 9 बार विधायक, दो बार सांसद व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे पदों पर रह चुके हैं इनके अध्यक्ष निर्वाचित होने से देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश, उत्साह व ऊर्जा का संचार होगा इस दौरान भैरव प्रसाद बंगाली, जोहरी लाल चावला, मदन लाल मीणा, सीताराम मेहरा, बंशीधर वर्मा, सांवरमल बीवाल, जगदीश बरवड,मदनलाल वाल्मीकि, श्याम बाबू सिसोदिया, देवाराम बुनकर, किशोर सिसोदिया, राम प्रकाश वर्मा, रामजी लाल मीणा, भोलाराम धानका, सुंडाराम धानका, अशोक धानका सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी