जयपुर,, एसएमएस थाना पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कई वारदात करनी कबूली है पुलिस ने उनके कब्जे से चुराई हुई तीन बाइक बरामद कर ली। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर अन्य वाहन बरामद करने का प्रयास कर रही है एडिशनल डीसीपी (पूर्व) अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए एसीपी श्यम सुन्दर सिंह, एसएमएस थानाधिकारी नवरतन धोलिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ओमप्रकाश सैनी (28) पुत्र लीलाराम माधोगढ़ अकबरपुर अलवर का रहने वाला है पुलिस ने तीन बाइक बरामद की हैं फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने का प्रयास कर रहा था आरोपी पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विनोद कुमार मीना ने 9 मार्च को थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमें बताया कि वह अपनी माताजी का इलाज कराने एसएमएस अस्पताल आया था उसने अपनी बाइक गर्ल्स हॉस्टल के सामने खड़ी की थी जिसे कोई चोर चुरा ले गया पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ओमप्रकाश ने पुलिस के पकड़े जाने के डर से बाइकों के आगे पीछे के ओरिजनल नम्बर प्लेट खोलकर फेक दी और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बाइकों को औने पौने दाम में बेचने की फिराक में खड़ा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया