जयपुर,, सवाई मानसिंह अस्पताल में भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का उपचार जारी है किरोड़ी लाल का शुक्रवार से इलाज चल रहा है वहीं अस्पताल में किरोड़ी के समर्थक भी खड़े हैं अस्पताल में भाजपा के मंत्री व अन्य नेताओं के आने जाने का सिलसिला जारी है भाजपा नेता किरोड़ी लाल से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, अरूण चतुर्वेदी, ओम माथुर सहित कई भाजपा नेता किरोड़ी लाल से मुलाकात कर चुके हैं वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी शनिवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचे खाचरियावास ने किरोड़ी लाल से मुलाकात की  प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा जो हुआ गलत हुआ, दुर्भाग्यपूर्ण रहा पूरा घटनाक्रम। मेरे और डॉ किरोड़ीलाल के संबंध राजनीति के संबंध नहीं। किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए वहीं किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन उन्हें दिल्ली रेफर कराना चाहते हैं उन्होंने इस मामले में भाजपा नेता ओम माथुर से भी बात की है