जयपुर की जनता को मिल रही अच्छी पुलिसिंग

जयपुर,,राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में जिला पुलिस की ओर से किए गए काम-काज का रिव्यू किया गया। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का वार्षिक निरीक्षण किया गया । पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रभारी अधिकारी एडीजी हैडक्वाटर सौरभ श्रीवास्तव वार्षिक निरीक्षण के लिए पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे । प्रभारी अधिकारी एडीजी हैडक्वाटर सौरभ श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नरेट के सभी डीसीपी ,एडीसीपी और एसीपी के साथ बैठक कर सालभर किए गए काम काज का ब्यौरा मांगा । पुलिस अधिकारियों की ओर से अपने -अपने जिले में अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था को लेकर किए गए कामकाज की जानकारी दी उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट और जयपुर शहर पुलिस लाईन का भी दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । कमिश्नरेट के वार्षिक निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजी हैडक्वाटर सौरभ श्रीवास्तव ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के कामकाज की तारीफ की उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमीं के बाद कमिश्नरेट ने अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था को लेकर बेहतर काम किया है । वहीं आने वाले समय में होने वाले आयोजनों को लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश जारी किए