जयपुर,, 5 अप्रैल।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुख्यालय श्री सौरभ श्रीवास्तव ने पुलिस के प्रशासन एवं प्रबंधन की व्यवस्था के तहत पुलिस कमिश्नरेट का वार्षिक निरीक्षण किया श्रीवास्तव ने निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों के साथ मीटिंग की मीटिंग में अपराधों ,अपराधों के नियंत्रण, अपराधों का खुलासा, कानून व्यवस्था, वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कमिश्नरेट की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के तहत कार्यवाहियों का रिव्यू किया उन्होंने कंप्यूटर, साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों कोरोना के पश्चात आये सामाजिक व आर्थिक बदलाव, अपराधों का त्वरित निस्तारण, घटित होने वाले अपराधों को रोकने और जो अपराध घटित हो गए हैं उनका जल्दी खुलासा करने के साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किये उन्होंने सारे रिकॉर्ड एवं आंकड़ों का अवलोकन किया और प्रशंसा की कि कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी बहुत ही मनोयोग एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं इस अवसर पर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाश चंद्र विश्नोई, द्वितीय कु. राष्ट्रदीप, यातायात  डा० रामेश्वर सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अरशद अली, यातायात  प्रहलाद सिंह कृष्णिया, पश्चिम श्रीमती वंदिता राणा, उत्तर श्रीमती राशि डोगरा डूडी, दक्षिण  योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनीश कुमार, सहित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित थे