जयपुर,,ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत जब हम शरारती तत्वों पर नजर रखते हुए शास्त्री नगर में राणा कॉलोनी नाहरी का नाका से गुजर रहे थे तब हमने देखा मकान नंबर 32 के सामने काफी भीड़ हो रही थी और एक शख्स की जोर-जोर से गाली गलौज करने की आवाज आ रही थी और एक महिला की रोने की आवाज आ रही थी तब हम वहां गए और हमारा परिचय देते हुए भीड़ को साइड में किया थोड़ी देर में शास्त्री नगर थाने की चेतक भी मौके पर आ गई भीड़ में से किसी ने सो नंबर पर कॉल कर दिया था हमने महिला से पूछा तो उसने बताया मैडम यह मेरा पति रोज शराब पीता है तथा मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करता है मेरा जीना हराम कर रखा है हमने उसके पति को काफी समझाया परंतु समझाइश का कोई असर नहीं हुआ और हमारे सामने ही अपनी पत्नी को मारने पर उतारू हो गया और कहने लगा अभी तो आप लोग बचा लोगे आपके जाने के बाद कौन बचाएगा उसकी पत्नी बोली मुझे इससे जान का खतरा है ऐसा बोलने पर उसके पति ने जान से मारने की एलानिया धमकियां देने लगा इस कारण शख्स को गिरफ्तार किया जाना जरूरी हो गया था चेतक आई सी द्वारा शख्स को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया जितेंद्र सिंह पुत्र श्री मान सिंह उम्र 32 साल जाति राजपूत निवासी मकान नंबर 32 राणा कॉलोनी नाहरी का नाका शास्त्री नगर जयपुर कार्यवाही – शराबी पति को नीरजा ने धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार करवाया श्रीमती संतोष एचसी 228 श्रीमती सरिता एमएफसी 4816 राज सिंह एफसी 6302 घनश्याम एफसी 10710