मनोहरपुर. ग्राम छारसा मे भाजपा देहात मंडल के कार्यकर्ता की बैठक का आयोजन पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ बैठक मे मिशन 2023 के लिए कार्यकर्ता से बातचीत की गई।सभी को एकजुट होकर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराने का आवाहन किया गया विधान सभा विस्तारक राहुल सैनी ने पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया इस मौके पर महादेव स्वामी, मातादीन प्रजापत, जयराम सरधना,रामेश्वर पटेल, भैरूराम लाटा, जयराम प्रजापत, गोपाल शर्मा, दीनदयाल शर्मा, बन्नालाल मीणा, बद्री प्रसाद जाट, कैलाश प्रजापत, संतोष मधानी, कमलेश अग्रवाल, हनुमान रूंडला, हनुमान किलादार, श्रवण स्वामी, छीतर स्वामी, सुरेंद्र जाट, कैलाश रोलानिया, मालीराम गुजर,कमलेश कुमावत, कल्याण सिंह राजपूत, फूलचंद जाट, घनश्याम योगी विष्णू शर्मा, बजरंग सिंह, महेश मीणा, प्रह्लाद गुजर, शेरसिंह निठारा, हीरालाल, छीतर स्वामी, जयसिंह राजपूत, बनवारी लाल, चौथमल प्रजापत, सोनू लाटा, रामसिंह जाट आदि मौजूद रहे