मोहम्मद हनीफ ( संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा न्यूज़-जयपुर में आयोजित होने वाली एएसी -एसटी महापंचायत को लेकर रविवार को शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में भीम सैनिक शाहपुरा स्थित नारायण पार्क से रवाना हुए एएसी -एसटी महासभा के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि शाहपुरा विधानसभा के ग्राम पंचायत स्तर पर 2-2 गाड़ियां पहुंची और नगरपालिका के लिए तीन बसें व अन्य कार्यकर्ता निजी वाहनों से हजारों की संख्या में शाहपुरा विधानसभा से ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते और बाबा साहब के जयकारे लगाते हुए जयपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे इस दौरान सेवानिवृत्त अध्यापक बंशीधर खटावलिया ,अध्यापक जगदीश निझर, प्रधानाचार्य मिथिलेश मंडोवरा, प्रधानाचार्य देवी सहाय वर्मा, प्रधानाचार्य मदन लाल वर्मा, प्राचार्य सुवालाल वर्मा, श्रीराम अलग समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामावतार वर्मा व जापक ओमप्रकाश भदालिया ने बताया कि एससी एसटी महापंचायत में राजस्थान सरकार से 2 अप्रैल 2018 में लगे मुकदमों को वापस लेने व अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण को बढ़ाने की मांग की इस दौरान धर्म सिंह वर्मा, विजय कुमार बुनकर, पार्षद रमेश वाल्मीकि, प्रधानाचार्य मोहनलाल मंडोवरा, मेल नर्स मोतीलाल वर्मा, दिनारा वर्मा, पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण गोठवाल, देवाराम बुनकर, साधूराम फौजी, पवन कुमार धोबी, प्रह्लाद धानका, सोहनलाल एडवोकेट, मुकेश नैनावत, हरफूल मीणा, प्रह्लाद सहाय मीणा, सीताराम, हेमंत वर्मा, शंभू दयाल बुनकर सहित अनुसूचित जाति व जनजाति के हजारों कार्यकर्ता शाहपुरा विधानसभा से रवाना हुए