मनोहरपुर,,कस्बे प्रतापपुरा में धान्या हाइब्रिड एमपी 7878 बाजरे की फसल उगाने वाले किसानों को सोमवार को सम्मानित किया गया। कम्पनी के सदीप सिंह ने बताया कि बाजरा एमपी 7878 उगाने वाले किसान मालीराम कसाणा सहित अन्य को केतली एवं अन्य उपकरण देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि 7878 बाजरे की फ़सल उगाने के बाद उसमे सिट्टे बड़े एवं मोटे आते है। इस मौके पर रोहिताश चौधरी, कन्हैया यादव, रामनारायण गुर्जर,महिपाल सिंह गुर्जर, प्रभु कसाणा, सहित कई लोग मौजूद रहे।