मनोहरपुर,, नगरपालिका को अब स्थाई अधिशासी अधिकारी के रूप में शाहपुरा से स्थानांतरित होकर आए  ऋषिदेव ओला ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया है। इस अवसर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर ने साफा एवं माल्यार्पण कर अभिनन्दन  किया। ओला ने इस मौके पर आगंतुक  कस्बेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य मनोहरपुर नगर पालिका के लंबित प्रकरणों को त्वरित रूप से निपटान करना है। इस मौके पर  कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत, चंद्रप्रकाश शर्मा , ईमित्र संचालक के भगवान सहाय यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे। गौरतलब है कि इससे पूर्व  स्वायत शासन विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत शाहपुरा तहसीलदार महेश ओला को मनोहरपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था